Posts

Showing posts from October, 2017

100%

100प्रतिशत-100PERCENT एक  DIALOGUE जो कि हम घर में,स्कूल में,ऑफिस में और हर जगह सुनते हैं और वही बोलते भी हैं वो है Give Your 100 Percent,क्योंकि उसमे सफलता प्राप्त होना लगभग तय सा होता है। 99 और 100 के बीच का जो 1 प्रतिशत है  उसको जीवन में कई बार हमने 99 पर भारी पड़ते देखा है और इसीलिए हर वक्त ये 100 प्रतिशत वाली नसीहत दी जाती है। उदाहरण के लिए क्रिकेट में हमने सचिन और  कई दिग्गजजों को  शतक से 1 रन पहले99 पर आउट होते देखा,टेनिस,बैडमिंटन में आखिरी 1 पॉइंट से सेट  हारते देखा,एथेलेटिक्स में एक सेकंड के छोटे से पल से रेस हारते देखा,  या फिर फार्मूला 1 रेस या अन्य कोई भी ऐसी प्रतियोगिता ,शिक्षा क्षेत्र,IIT,IIMऔर ऐसे ही संस्थान जहाँ 1 प्रतिशत के भी कई छोटे हिस्सों में सफल या असफल होने का निर्णय होता है। इसको कप और होंठ के बीच की दूरी के नाम से भी जाना जाता है। ये 1 प्रतिशत अंतरिक्ष  में भेजे जाने वाले यान के प्रक्षेपण को इसके 100वें भाग या उससे भी छोटे पल की गलती से Fail or Abort कर देता है।। सामान्य जीवन में हम चलेगा या ठीक है जैसे जुमलों का उपयोग कर 100 के स्थान पर 99 स्वीकार लेते है