Posts

Showing posts from November, 2017

http://bsbrd.blogspot.in/2017/11/sale-sale-sale-ideal-buying-behavior.html?m=1

"SALE, SALE, SALE" ऐसा कोई खरीददार नहीं जिसकी बांछेँ इस शब्द को अखबार ,टीवी,मैगज़ीन,बिलबोर्ड,होर्डिंग्स या कही भी देखकर खिल न जाती हो।हर व्यक्ति किसी वस्तु को पाने की लालसा रखता है ,जिसकी वजह उस वस्तु का उपयोग अपने मित्र,परिचित,पडोसी,ऑफिस सहयोगी या अन्य किसी के भी द्ववारा जो की उसका Ideal हो,किया जाना हो सकता है जिसको हम BUYING BEHAVIOR के नाम से जानते है,क्योंकि क्रय करने की प्रेरणा इन्ही में से किसी से मिलती है। होता ये है की जब कोई नया प्रोडक्ट या ब्रांड LAUNCH होता है तब वो कुछ लोगों की पहुँच तक सिमित होता है लेकिन उसको पाने और इस्तेमाल की इच्छा कई लोगों की होती है। किन्तु हर व्यक्ति को एक निर्धारित मूल्य पर उस वस्तु से संतुष्टि मिलती है,इसीलिए जब SALE के मौके पर अपने मन में निर्धारित मूल्य पर वो वस्तु दिखती है  तो वो लपक लेता है। अब सवाल इस SALE की प्रमाणिकता की है। हमारे देश में ज्यादातर SALE अविश्वश्नीय मानी जाती हैं क्योंकि इसमें पुराना,ख़राब,क्षतिग्रस्त,पानी में भीगा हुआ या अन्य देशो से लौटाया हुआ होता है,इसीलिए घंटों तक अच्छा सामान ढूंढना पड़ता है। इस माल में ज